Sunday 25 August 2019

भारत की इन 5 फिल्म सीरीज ने की है सबसे ज्यादा कमाई, नंबर 1 ने कमाए 2400 करोड़

हॉलीवुड फिल्मों की तरह ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री भी अब फिल्म सीरीज बनाने का ट्रेंड चल रहा है। जहां बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनों ही इस चीज में माहिर है। इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपको भारत की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म सीरीज के बारे बतायेंगे। तो चलिए देखते है।
5. धूम - यह सीरीज भारत की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म के अबतक तीन भाग पूरे हो चुके है और चौथे भाग का सभी लोग इंतजार कर रहे है। फिलहाल धूम फिल्म की पिछली तीन सीरीज ने 823 करोड़ की कमाई की है।
4. टाइगर सीरीज - इस शीर्षक पर अभी तक दो फिल्में बनाई जा चुकी हैं। इन दोनों फिल्मों के नाम क्रमशः 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' रखे गए थे। दोनों सीरीज में कुल मिलाकर बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर अब तक 905 करोड़ की कमाई कर ली है।
3. सिंघम - निर्देशक रोहित शेट्टी की इस सीरीज ने तीन भाग पूरे कर लिए हैं। फिल्मों के नाम क्रमशः सिंघम, सिंघम रिटर्न्स और सिंबा है। तीनों फिल्मों को मिलाते हुए इनके बॉक्स ऑफिस पर ध्यान दे तो इस सीरीज की पूरी कमाई 1055 करोड़ हो चुकी हैं।
2. एन्थिरण - फिल्म एन्थिरण जिसका हिंदी नाम रोबॉट रखा गया। पिछले दोनो हिस्सो ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक ताबड़तोड़ कमाई की है। वही बात करे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इसकी पूरी 1090 करोड़ वर्ल्डवाइड हुई है।
1. बाहुबली - वाकेहि बाहुबली सीरीज भरतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। ये रिकॉर्ड शायद ही कभी टूट पायेगा। बतादें की सीरीज की इन दोनों फिल्मों ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 2400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
इन सभी मे से आपकी पसंदीदा फिल्म सीरीज कौन सी है? यह हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। ऐसी ही लगातार खबरों के लिए हमें फॉलो करें। इस पोस्ट को लाइक एवं शेयर जरूर करें।