Monday 12 August 2019

अगले महीने रिलीज होगी यह 5 फिल्में, नंबर 1 पहले दिन कमा सकती है 200 करोड़

5. कमांडो 3

Third party image reference
बॉलिवुड के ऐक्शन ऐक्टर्स में शुमार विद्युत जामवाल अपनी अगली फिल्म 'कमांडो 3' के लिए तैयार हैं। फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म को 6 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के टीजर को लोगों ने काफी पसंद किया है।
4. ड्रीम गर्ल

Third party image reference
आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में वह एक लड़की का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह पूरे समय साड़ी पहने नजर आने वाले हैं। साड़ी पहनने के लिए आयुष्मान खुराना को 3 लोगों की जरुरत पड़ती है। आयुष्मान ने इस बारे में खुद एक इंटरव्यू में बताया है। फिल्म को 13 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।
3. प्रस्थानम

Third party image reference
संजय दत्त की बहुप्रतीक्षित फिल्म प्रस्थानम का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है. देव कट्टा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त एक बाहुबली राजनेता के लुक में नजर आ रहे हैं. जैकी श्रॉफ भी गैंगस्टर लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म को 20 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।
2. रैंबो: लास्ट ब्लड

Third party image reference
'रैंबो' सीरीज़ की आखिरी फिल्म 'रैंबो: लास्ट ब्लड' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. सिलवेस्ट से जो भी उम्मीदें की जाती हैं, वो इस फिल्म से ज़रूर पूरी होंगी। फिल्म के प्लॉट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। फिल्म को 20 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।
1. आईटी चैप्टर 2

Third party image reference
इस फिल्म का पहला भाग आईटी के नाम से साल 2017 में रिलीज हुआ था। दर्शकों ने आईटी को काफी पसंद किया है। इस फिल्म की कहानी एक डैरी नाम के शहर की है जिसमें एक जोकर शहर में मौजूद बच्चों को गायब कर देता है। आईटी के पहले भाग में जहां फिल्म के सभी किरदारों का बचपन दिखाया गया है वहीं चैप्टर 2 में ये सारे किरदार बड़े हो चुके हैं फिल्म की कहानी 27 साल बाद की दिखाई जाएगी। फिल्म अपने रिलीज़ के पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 से 200 करोड़ तक की ओपनिंग कर सकती है.