Saturday 24 August 2019

इन 5 भारतीय सितारों के पास हैं सबसे महंगी कार, नंबर 1 के पास है 12 करोड़ रुपए की कार

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे चैनल पर, आज हम आपको उन 5 भारतीय सितारों के बारे में बताएंगे जिनके पास सबसे महंगी कार हैं.
credit: third party image reference5. आमिर खान - बॉलीवुड में आमिर खान की एक अलग ही फैन फॉलोविंग है. आमिर खान साल दो साल में एक ही फिल्म लेकर आते है लेकिन उनकी एक ही फिल्मेंसब फिल्मों पर भारी पड़ती है और अच्छा बिजनेस करती है. आमिर खान फिल्मों में फीस के साथ प्रॉफिट शेयर भी करते है जिससे उन्हें काफी फायदा होता है. आपको बता दे उनके पास 'Mercedes-Benz S600' कार है जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए है.
credit: third party image reference4. राम चरण - साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर राम चरण भी काफी अमीर अभिनेता है, उनके पिता चिरंजीवी ने फिल्मों से अरबों रुपए कमाए है और अब राम चरण भी फिल्मों से करोड़ो की कमाई कर रहे है, वे किसी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं है.आपको बता दे कि इनके पास भी कई लक्सेरी कारें है जिसमे उनकी सबसे महंगी कार 'रेंज रोवर' है और इस कार की कीमत लगभग 3.1 करोड़ रुपए है.
credit: third party image reference3. अमिताभ बच्चन - आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन भारत के दूसरे सबसे अमीर अभिनेता है, वे आज भी फिल्मों लाजवाब काम कर रहे है और फिल्मों से करोड़ो रुपए कमा रहे है. इनके इसी पैशन की वजह से इन्हे बॉलीवुड का सबसे बड़ा महानायक भी कहा जाता है. इसके पास 'रोल्स रॉयस फैंटम' कार है जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है.
credit: third party image reference2. विराट कोहली - भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज वर्ल्ड के बेस्ट बैट्समैन भी कहे जाते है और वे टॉप अमीर क्रिकेटर्स भी है. विराट कोहली के गुड लुकिंग की वजह से इन्हे बड़े बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन मिलता है जिससे वे करोड़ो की कमाई करते है. विराट कोहली के पास 'ऑडी आर 8' कार है जिसकी कीमत करीब 2.64 करोड़ रुपए है.
credit: third party image reference1. शाहरुख खान - किंग, बादशाह और भी कई नामों से शाहरुख खान को जाना जाता है, इन्हे दुनियाभर में जाना जाता है. आपको बता दे कि किंग खान भारत के सबसे अमीर अभिनेता है बात करे इनकी कार की तो इनके पास सबसे महंगी कार है. शाहरुख खान के पास 'बुगाटी वेरॉन' हैं जिसकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपए है.