साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू की लोकप्रियता चरम पर है उनकी कई फिल्में ब्लॉकबस्टर या सुपरहिट होती हैं l 2 महीने पहले रिलीज़ हुई उनकी फ़िल्म महर्षि भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी l साउथ के इलावा पूरे भारत और दुनियाभर में उनके फैन्स की तादाद काफी ज्यादा है l लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको उनकी पत्नी के बारे में बताने जा रहे हैं l

महेश बाबू ने साल 2005 में बॉलीवुड अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर से शादी की थी l नम्रता शिरोडकर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरूआत 1998 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड फ़िल्म जब प्यार किसीसे होता है से की थी l इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया लेकिन ज्यादातर फिल्में फ्लॉप होने के कारण वह बॉलीवुड में सफल और लोकप्रिय अभिनेत्री बन पाने में नाकामयाब रही l

बॉलीवुड फिल्मों के इलावा नम्रता ने मलयालम, कन्नड़, तेलुगु और मराठी फिल्मों में भी हाथ आजमाया लेकिन इनमें भी वह फ्लॉप रही l 2004 में रोक सको तो रोक लो फ़िल्म में काम करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को छोड़ दिया और अगले ही वर्ष 2005 में महेश बाबू से शादी कर ली l

शादी के बाद उन्होंने फिल्में प्रोडूस करना शुरू कर दी और कई तमिल और तेलुगु फिल्में प्रोडूस की l इसकेइलावा महेश बाबू और नम्रता के दो बच्चे भी है l नम्रता शिरोडकर सोशल मीडिया पर भी काफ़ी सक्रिय रहती है l आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन नम्रता महेश बाबू से 3 वर्ष बड़ी है l