Sunday 25 August 2019

45 की उम्र में भी रहना है फिट तो फॉलो करें करिश्मा कपूर का डाइट प्लान

बॉलीवुड अभिनेत्री और फैशनइस्टा करिश्मा कपूर अपने दौर की बेहतरीन अदाकार रही हैं. वो आप खुद को कितना फिट रखे हुए हैं ये आप देख ही सकते हैं. इसके पीछे उनका खास डाइट प्लान है जिसे वो फॉलो करती हैं. अगर आप भी बढ़ती उम्र में यंग दिखना चाहती हैं तो करिश्मा कपूर की डाइट फॉलो कर सकती हैं. इसकी मदद से करिश्मा 45 की उम्र में भी कम उम्र लड़कियों से कम नहीं दिखती हैं.  
नाश्ते के लिए फल और कॉफी
करिश्मा कपूर अक्सर अपने नाश्ते की तस्वीरें पोस्ट करती हैं और इनमें अधिकतर फल शामिल होते हैं ज्यादातर जामुन, खट्टे फल और कॉफी का एक मग. फल फाइटोन्यूट्रिएंट्स से भरपूर होते हैं, जो शरीर में सूजन से लड़ने में मदद कर सकते हैं. विशेष रूप से जामुन एंटीऑक्सिडेंट में बहुत समृद्ध हैं. कॉफी भी मेटाबोलिज्म के लिए बहुत अच्छा है और जब नाश्ते के साथ सेवन किया जाता है, तो आप दिन के दौरान अपने काम पर जाने के लिए ऊर्जा से भरदेता है.
खुद को दें ट्रीट ​
करिश्मा अक्सर यूरोपीय देशों में छुट्टियों पर जाती है और स्वादिष्टता पकवान जरूर चखती हैं. करिश्मा को आइसक्रीम पसंद है क्योंकि वो अक्सर स्वादिष्ट मिठाई और आइस-क्रीम खाती हुई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती हैं.
दोपहर का पौष्टिक भोजन
भारतीय थली को एक पौष्टिक भोजन के रूप में जाना जाता है क्योंकि इसमें मैक्रो-पोषक तत्वों की पूरी श्रृंखला मौजूद होती है, खाने में फाइबर से लेकर दाल प्रोटीन तक सब करिश्मा की थाली में मौजूद होता है.