Sunday 25 August 2019

435 करोड़ का जेट, 10 बंगले के मालिक बना यह एक्टर

हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर ड्वेन जॉनसन को दुनियाभर में पसंद किया जाता है. इनकी फिल्में देखना दुनिया पसंद करती है. ड्वेन जॉनसन एक्टर से पहले एक लोकप्रिय और सफल रेसलर रह चुके है, उस छेत्र में भी ड्वेन जॉनसन ने बहुत नाम कमाया है. ड्वेन जॉनसन को रेसलिंग के दौरान द रॉक के नाम से जाना जाता था और आज भी इनका यह बहुत पॉपुलर है.
इनकी पहली फिल्म बियॉन्ड द मेट थी, जो साल 1999 में आई थी. ड्वेन जॉनसन को उनकी बेहतरीन अभिनय की वजह से आगे भी फिल्मों में काम मिलता गया और देखते ही देखते ये हॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए है.