Sunday 25 August 2019

ये हैं भारत की 4 मशहूर न्यूज़ एंकर्स के रियल लाइफ पार्टनर, नंबर 1 का पति हैं IPS ऑफिसर


यह 21 वी सदी का भारत हैं यहाँ के विकास में भी मीडिया का बड़ा योगदान रहा हैं. सच को सामने लाने के लिए मीडिया आज अहम रास्ता बन चुका हैं. मीडिया के नाम से लोग डर जाते हैं. आपको बता दें, मीडिया ने ही कई लोगो को हीरों तथा कई को जीरो बनाया हैं. आपको बता दें, मीडिया में न्यूज बताने वाले को न्यूज़ एंकर्स कहा जाता हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में भारत की 4 खूबसूरत न्यूज़ एंकर्स के रियल लाइफ पार्टनरों से मिलवाने वाले हैं. आइये देखते हैं.
1. अंजना ओम कश्यप :
अंजना ओम कश्यप भारत की जानी मानी और बेहद लोकप्रिय न्यूज़ एंकर हैं. उन्होंने अपने एंकरिंग करियर में कई पुरस्कार अपने नाम किये हैं. फिलहाल अंजना ओम कश्यप “आजतक” न्यूज़ चैनल के लिए काम करती है. अंजना ओम कश्यप दिखने में बेहद खूबसूरत हैं आपको बता दें, उन्होंने मंगेश कश्यप से शादी की हैं जो एक आईपीएस ऑफिसर हैं.
2. श्वेता सिंह :
भारत की मशहूर न्यूज़ एंकर्स की लिस्ट में शामिल श्वेता सिंह भी फिलहाल आजतक चैनल के लिए काम कर रही हैं. श्वेता सिंह काफी लोकप्रिय न्यूज़ एंकर हैं. उन्होंने संकेत कोटकर से शादी की थी. जो की एनलाइटा सॉल्यूशंस में वरिष्ठ पद पर कार्यरत हैं.
3. रुबिका लियाकत :
रुबिका लियाकत एक भारतीय टेलीविजन एंकर और पत्रकार हैं. उन्होंने अपने एंकरिंग करियर में ज़ी न्यूज और एबीपी न्यूज़ जैसे बड़े चैनलों में काम किया हैं. रुबिका एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. रुबिका दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. उन्होंने 28 अप्रैल 2012 को नावेद कुरैशी से शादी की थी. नावेद कुरैशी भी पेशे से पत्रकार हैं.
4. नेहा पंत :
नेहा पंत का नाम भारत के बेहतरीन न्यूज़ एंकर्स में लिया जाता हैं. उन्होंने करीब 7 वर्षों तक एबीपी न्यूज़ के लिए काम किया था. लेकिन फिलहाल वह ‘न्यूज 18’ चैनल के लिए काम कर रही हैं. आपको बता दें, नेहा पंत ने 27 नवम्बर 2015 को मयंक पंत से शादी की थी. जो पेशे से वोडाफोन कंपनी में जनरल अस्सिटेंट मैनेजर हैं.
दोस्तों, यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइए और साथ ही भारत की इन 4 खूबसूरत न्यूज़ एंकर्स की जोड़ी आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइए. धन्यवाद