हमारे भारत की जो संस्कृति है उस संस्कृति में रिश्तो को बहुत अहमियत दी जाती है। हर कोई अच्छे रिश्तेदार और नातेदार चाहता है। बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता भी अपने लेवल के रिश्तेतार चाहते हैं, तभी तो कई अभिनेताओं ने अमीर घर की बेटी से शादी की है। हालांकि अभिनेता खुद भी बेहद अमीर होते हैं लेकिन रिश्तों की अहमियत के चलते कई अभिनेताओं ने अमीर घराने की बेटियों से विवाह रचाया है।

1. धनुष
हिंदी फिल्मों में साउथ सिनेमा के जाने माने अभिनेता धनुष को कोई बड़ी पहचान हासिल नहीं हुई है, लेकिन वह बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म रांझणा से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के भगवान माने जाने वाले मेगास्टार रजनीकांत के दामाद हैं। उन्होंने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से साल 2004 में विवाह किया था साउथ के इस अभिनेता को रजनीकांत के दामाद के रूम में भी पूरी दुनिया जानती है।
2. शरमन जोशी
चाहे समय जितना बदल जाए लेकिन बॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्हें कभी भी लोग बुरा नहीं कहेंगे। 3 इडियट और गोलमाल भी दो ऐसी फिल्में हैं और इन दोनों फिल्मों में अभिनय करने वाले अभिनेता शरमन जोशी एक अमीर घराने की बेटी के पति है। शायद ही आपको पता हो कि शरमन पुरानी फिल्मों के मशूहर विलेन प्रेम चोपड़ा के दामाद हैं। जोशी ने प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से साल 2000 में शादी की थी।

3. अक्षय कुमार
अक्षय हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के दामाद हैं। अक्षय ने राजेश खन्ना की बेटी एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से साल 2001 में शादी की है। और 17 साल बाद की अक्षय और ट्विंकल की शादीशुदा जिंदगी एकदम परफेक्ट चल रही है। किसी जमाने के बहुत बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी करने के लिए अक्षय कुमार को काफी पापड़ बेलने पड़े थे। ट्विंकल से शादी करने के लिए ट्विंकल को मनाने से ज्यादा अक्षय के लिए राजेश खन्ना को मनाना बहुत कठिन रहा। ट्विंकल खन्ना की मां डिंपल कपाड़िया अपने समय की सुपरस्टार थी, ऐसे में उस टाइम अक्षय, ट्विंकल के मां बाप के सामने अक्षय कुछ भी नहीं थे। सास डिंपल कपाड़िया को मनाने के लिए भी अक्षय कुमार ने कई पापड़ बेले।

4.अजय देवगन
हमारी लिस्ट में अगला नाम है अपनी एक्शन और इमोशन से भरपूर एक्टिंग से सब को दीवाना बनाने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन का। उन्होंने साल 1999 में एक्ट्रेस तनुजा और डायरेक्टर सोमू मुखर्जी की बेटी काजोल से शादी की थी। बॉलीवुड में अजय और काजोल की जोड़ी को काफी अच्छा माना जाता है। काजोल और अजय देवगन के बीच सच्ची मोहब्बत है।