Sunday 11 August 2019

ये 3 अभिनेता, सलमान खान और अमीर खान के बाद करेंगे पूरे बॉलीवुड पर राज

दोस्तों बॉलीवुड के दो महारथी सलमान खान और अमीर खान जब इनकी फिल्मे आती है तो कोई दूसरे अभिनेता अपनी फिल्म इनकी फिल्मों के साथ रिलीस नही करते। बात करे सलमान खान की तो इनकी फ़िल्म रिलीस के पहले दिन से ही तूफान की तरह चलती है। बुकिंग के सारे रिकार्ड्स तोड़ देती है। हाल ही में टाइगर ज़िंदा है रिलीस हुई थी तो सारे रिकॉर्ड तोड़ चली थी। तबिक उसी तरह अमीर खान की फिल्मे भी होती है। फ़िल्म दंगल ने भी रिकॉर्ड तोड़ चली थी।

Third party image reference
लेकिन दोस्तो आज हम आप को बताएंगे 3 ऐसे बॉलीवुड के योद्धाओ के बारे में जो सलमान खान और अमीर खान के बाद बॉलीवुड पर राज करेंगे।
टाइगर श्रॉफ

Third party image reference

Third party image reference
टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग काबिले तारीफ है, और इसके साथ उनका डांस तो लाजवाब है रितिक के बाद कोई और उनको डांस में नही पछाड़ सकता बॉलीवुड में। टाइगर श्रॉफ ने बहुत ही काम समय मे सफलता हासिल कर लिया है जो कि तय करता है उनका भविष्य कैसा होगा बॉलीवुड में। टाइगर श्रॉफ के एक्शन के मुकाबले कोई नही है। रितिक भी उनके डांस की तारीफ करते है। ये दोनों काबलियत जिसके पास है बॉलीवुड में उसे कोई पीछे नही कर सकता।
विद्युत जामवाल

Third party image reference

Third party image reference
विद्युत जामवाल इस सूची में दूसरे नंबर पे आते है। इन की बात करे तो ये अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी मस्क्युलर बॉडी के वजह से फेमस है। इनकी फ़िल्म कमांडो और सिममंडो 2 में इन्होंने दमदार एक्टिंग किया और दबर्दस्त एक्शन दिखाया। इसे देखते हुवे यह बोला जा सकता है कि समलान खान और अमीर खान के बाद ये बॉलीवुड फ़िल्म जगत पर कर सकते है राज।
वरुण धवन

Third party image reference

Third party image reference
वरुण धवन की बात करें तो इनका लुक स्टाइलिश और हैंडसम है। इनकी एक्टिंग भी काबिले तारीफ होती है यह तक कि सलमान खान भी इनकी एक्टिंग की तारीफ कर चुके है। वरुण की आज तक कि एक भी फ़िल्म फ्लॉप नही हुई ये बहुत बड़ी उपलब्धि है वरुण के लिए। जो कैरियर के शुरुवात में ही इतना धमाल मचा सकता है वो भविष्य में और कितना धमाकेदार परफॉर्मेंस कर सकता है। आप अंदाज लगा सकते है।