Saturday 10 August 2019

जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म होते ही सुपरस्टार अक्षय कुमार ने दिया बड़ा बयान

आखिरकार मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला ले लिया जिसका प्रत्येक भारतीय नागरिक को एक लंबे समय से इंतजार था. गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान करते हुए यह साफ कर दिया है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35A को पूरी तरीके से खत्म कर दिया गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऐलान करते हुए कहां है कि जम्मू कश्मीर की धारा 370 खत्म कर दी गई है. वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला काफी परेशानी में आ गए हैं. मोदी सरकार के इस बड़े फैसले से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी हैरान है. वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी धारा 370 खत्म होते ही बड़ा बयान दिया है.
जानिए क्या बोले अक्षय कुमार
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 पूरी तरह से खत्म होने पर अपनी खुशी जताई है. अक्षय कुमार ने कहा कि, जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने वाली बीजेपी सरकार के फैसले का वह स्वागत करते हैं. भारत के सभी नागरिक से यह अनुरोध है कि दशकों से लंबित इस शल्यक्रिया के दौरान देश के साथ रहे. यह भारत के इतिहास के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है.

gogole
लोगों ने कहा- अमित शाह दूसरी लोह पुरुष
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के इस बयान पर लोगों ने कहा है कि, अमित शाह भारत के दूसरे लोह पुरुष हैं. हालांकि भले ही मोदी सरकार के इस बड़े फैसले से जम्मू कश्मीर के कई बड़े नेता नाखुश है. लेकिन आज पूरा देश इस ऐतिहासिक पल की खुशियां मना रहा है.

google
यदि आप लोगों को हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमें कमेंट कर अपना जवाब दे सकते हैं. इसी तरह की रोचक खबरों की जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करें.