Friday 9 August 2019

बूढ़ी होने का नाम ही नही ले रही ये 3 तलाकशुदा हसीनाएं, नंबर 2 सबसे क्यूट है

बॉलीवुड जगत मे किसी अभिनेत्री या अभिनेता का तलाक लेकर अकेले जिंदगी गुजारना आम बात हो गया है। क्योंकि बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों का तलाक हो चुका है और अब वह अकेले ही जिंदगी काट रहें है। पहली शादी टूटने के बाद वह अभी तक तलाकशुदा जिंदगी गुजारना पसंद कर रहें है। ऐसे मे हम उन 3 तलाकशुदा हसीनाएं के बारे मे चर्चा करेंगे जो काफी उम्रदराज होने के बावजूद जवान दिखती है।
1. सुजैन खान

Third party image reference
सुजैन खान बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन की एक्स पत्नी है। सुजैन और ऋतिक का विवाह साल 2000 मे हुआ था। और 14 साल बाद 2014 मे इस खूबसूरत जोड़ी का तलाक हो गया। सुजैन का बॉलीवुड से कोई लेना देना नही है। लेकिन वह किसी भी मामले मे बॉलीवुड अभिनेत्रियों से कम नही है। 40 की उम्र मे भी सुजैन जवान और खूबसूरत दिखती है।
2. करिश्मा कपूर

Third party image reference
90 के दशक की खूबसूरत अदाकारा करिश्मा कपूर का अफेयर तो अभिषेक बच्चन और अजय देवगन जैसे सितारों के साथ रह चुका है। मगर उन्होंने शादी बिजनेसमेन संजय कपूर से 2003 मे की थी। लेकिन इस अभिनेत्री के नसीब मे भी पति के साथ रहना नही लिखा था और 2016 मे इनका तलाक हो गया। 2 बच्चों की मां और 45 साल की उम्र होने के बाद भी करिश्मा अभी भी जवान और हसीन दिखती है।
3. मलाइका अरोड़ा

Third party image reference
मलाइका अरोड़ा के बारे मे सब जानते है की वह पहले खान परिवान की बहू थी। सलमान के भाई अरबाज से 1998 मे सात फेरे लेकर शादी की थी। लेकिन शादी के 19 साल बाद 2017 मे इनका तलाक हो गया। और अब मलाइका बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन मे है। 45 साल की उम्र मे मलाइका इतनी फिट और खूबसूरत लगती है कि उन्हें देखकर लगता कि बुढ़ापा उनसे कोसों दूर है।