Friday 30 August 2019

मई और जून 2019 में रिलीज होगी यह फिल्में, कितनी फिल्में बनेगी बॉक्स ऑफिस विनर?

दोस्तों बॉक्स ऑफिस पर पिछले कुछ महीनों में काफी फिल्में सफल रही है। आनेवाले समय मे कुछ बेहतरीन फिल्में रिलीज होनेवाली है। वही कुछ फिल्मों का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर अन्य फिल्मों से होगा। अब इस मुकाबले में कौनसी फिल्में सफल होती है, और कौनसी फिल्में विफल ये तो आनेवाला समय ही बताएगा। तो चलिए देखते है किस दिन कितनी फिल्में रिलीज होगी?
1. 24 मई 2019

Copyright Holder: Bollywood Masterji
इस दिन बॉलीवुड की दो और हॉलीवुड की एक फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। पहली फ़िल्म है नरेंद्र मोदी की बायोपिक जिसमे विवेक ओबेरॉय प्रमुख किरदार में नजर आएंगे। वही दूसरी बॉलीवुड फिल्म है अर्जुन कपूर की इंडियाज मोस्ट वांटेड। इसी दिन अभिनेता विल स्मिथ की हॉलीवुड फिल्म अलादीन भी रिलीज होगी। तो आप इन तीन फिल्मों में से किस फ़िल्म को विनर कहेंगे?
2. 31 मई 2019

Copyright Holder: Bollywood Masterji
इस दिन भी तीन बड़ी फिल्में रिलीज होनेवाली है। प्रभु देवा और तमन्ना भाटिया की फ़िल्म खामोशी इनमे प्रमुख है। वही दूसरी फिल्म है नक्श। इसी दिन एक हॉलीवुड फिल्म भी रिलीज होगी जिसका नाम है गॉडजिला द किंग ऑफ मॉन्सटर्स। तो इस मुकाबले में कौनसी फ़िल्म विनर रहेगी?
3. 5 जून 2019

Copyright Holder: Bollywood Masterji
सलमान खान और कैटरीना कैफ की की मच अवेटेड फ़िल्म भारत पांच जून को रिलीज होनेवाली इकलौती फ़िल्म है। इस फ़िल्म को लेकर फैन्स में काफी उत्साह है। और इस फ़िल्म के गाने और ट्रेलर के व्यूज से इस फ़िल्म का ब्लॉकबस्टर होना लगभग तय माना जा रहा है। आप की क्या राय है?
4. 7 जून 2019

Copyright Holder: Bollywood Masterji
सलमान खान की फ़िल्म भारत के रिलीज के ठीक दो दिन बाद हॉलीवुड फिल्म एक्स मैन डार्क फीनिक्स की रिलीज तय है। तो क्या यह फ़िल्म सलमान की फ़िल्म को टक्कर दे पाएगी? इन दो फिल्मों में आप किस फ़िल्म को विनर मानते है? जरूर कमेंट करें अपने जवाब।
5. 14 जून 2019

Copyright Holder: Bollywood Masterji
इस दिन बॉलीवुड की तीन फिल्में और हॉलीवुड की एक फ़िल्म रिलीज तय है। पहली फ़िल्म अनुपम खेर और ईशा गुप्ता की फ़िल्म वन डे द जस्टिस डिलीवर्ड है। तो दूसरी फिल्म है सोनम कपूर की जोया फैक्टर। इसी दिन तापसी पन्नू की फ़िल्म गेम ओवर भी रिलीज होगी। इस मुकाबले को और रोचक बनाएगी हॉलीवुड की फ़िल्म मैन इन ब्लैक इंटरनैशनल। अब विल स्मिथ के बिना मैन इन ब्लैक बॉक्स ऑफिस पर क्या प्रदर्शन करेगी यह तो समय ही बताएगा।
6. 21 जून 2019

Copyright Holder: Bollywood Masterji
इस दिन शाहिद कपूर की फ़िल्म कबीर सिंह की रिलीज तय है। वही इसी दिन अन्य दो फिल्में 99 सॉन्ग्स और द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ फ़क़ीर भी रिलीज होगी। इसी दिन हॉलीवुड की फ़िल्म टॉय स्टोरी 4 भी रिलीज होगी। तो आप इस दिन की कौनसी फ़िल्म को मुकाबले की विनर फ़िल्म मानते है?
7. 28 जून 2019

Copyright Holder: Bollywood Masterji
इस दिन दो बॉलीवुड फिल्में रिलीज होगी। एक है नए सितारों की फ़िल्म मलाल, तो दूसरी फ़िल्म है आयुष्मान खुराना की फ़िल्म आर्टिकल 15। इस फ़िल्म में आयुष्मान पहली बार एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आ रहे है। इन दो फिल्मों की राह इतनी आसान नही है। क्यों कि इसी दिन हॉलीवुड की फ़िल्म यस्टरडे भी रिलीज होगी। तो कौनसी फ़िल्म होगी बॉक्स ऑफिस विनर?
स्त्रोत
यह जानकारी बॉलीवुड साइट बॉलीवुड हंगामा और बुक माय शो से ली गई है। रिलीज डेट में समय समय पर बदलाव सम्भव है।


तो दोस्तों आप इस लिस्ट की कौनसी फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस की बड़ी विनर फ़िल्म मानते है। और कौनसी फिल्मों को आप फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना पसंद करेंगे? जरूर कमेंट करें अपने जवाब।