Friday 30 August 2019

जनवरी से जून 2019 तक, यह है भारतीय बॉक्स ऑफिस की टॉप 7 हॉलीवुड फिल्में

दोस्तों इस साल हॉलीवुड फिल्मों के लिए भारत का बॉक्स ऑफिस काफी अच्छा साबित हुआ है। इस साल कई हॉलीवुड फिल्मों ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड दर्ज किए है। तो चलिए देखते है इस साल की भारत मे बिजनेस करनेवाली टॉप 7 फिल्में कौनसी है?
7. एक्स मैन डार्क फीनिक्स

Copyright Holder: Bollywood Masterji
एक्स मैन डार्क फीनिक्स भारत के बिजनेस के मामले में इस साल की अब तक कि सांतवी बड़ी हॉलीवुड फिल्म रही है। इस फ़िल्म ने तेरह करोड़ से अधिक बिजनेस दर्ज किया है। तो आप को यह फ़िल्म कैसी लगी?
6. गॉडजिला

Copyright Holder: Bollywood Masterji
गॉडजिला सीरीज भारत मे अपने बेहतरीन रोमांच की वजह से काफी लोकप्रिय रही है। लेकिन इसी सीरीज की इस फ़िल्म को फैन्स ने कुछ खास पसन्द नही किया। इस फ़िल्म ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर महज सत्रह करोड़ का बिजनेस किया है। तो आप को यह फ़िल्म कैसी लगी?
5. शज़म

Copyright Holder: Bollywood Masterji
दुनिया के साथ साथ भारत के फैन्स को भी यह फ़िल्म कुछ खास प्रभावित नही कर सकी। डीसी की इस फ़िल्म से फैन्स को काफी उम्मीदें थी। लेकिन यह फ़िल्म भारत के बॉक्स ऑफिस पर महज इक्कीस करोड़ ही जुटा सकी। तो क्या आपने यह फ़िल्म देखी है? आप को यह फ़िल्म कैसी लगी?
4. एनाबेली कम्स होम

Copyright Holder: Bollywood Masterji
हॉरर फिल्मों के दीवानों के लिए यह फ़िल्म किसी तोहफे से कम नही है। इस समय बॉक्स ऑफिस मौजूद इस फ़िल्म ने अब तक पच्चीस करोड़ का बिजनेस किया है। और फैन्स को फ़िल्म पसन्द भी आ रही है। यह अब तक कि इस साल की चौथी बड़ी हॉलीवुड फिल्म है। तो आप को यह फ़िल्म कैसी लगी?
3. अलादीन

Copyright Holder: Bollywood Masterji
मैन इन ब्लैक जैसी कामयाब सीरीज का कभी हिस्सा रह चुके विल स्मिथ के भारत मे काफी फैन्स है। और यही वजह रही उनकी इस साल की फ़िल्म अलादीन के कामयाबी की। हालांकि सबके परिचित विषय पर होने के बावजूद इस फ़िल्म में जिन बने विल स्मिथ को भारतीय फैन्स ने भी काफी पसंद किया है। तो आप को यह फ़िल्म कैसी लगी?
2. कैप्टन मार्वल

Copyright Holder: Bollywood Masterji
मार्वल की फिल्मों की दुनिया के साथ साथ भारत मे भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इस साल की मार्वल की फ़िल्म कैप्टन मार्वल ने भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा जादू चलाया है। यह साल की अब तक कि दूसरी बड़ी हॉलीवुड फिल्म रही है। तो आप को यह फ़िल्म कैसी लगी?
1. अवेंजर्स एंडगेम

Copyright Holder: Bollywood Masterji
बिग बजेट और बेहतरीन स्पेशल इफेक्ट्स की वजह से इस साल अप्रैल में रिलीज हुई फ़िल्म अवेंजर्स भारत की अब तक कि सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। इस फ़िल्म ने भारत से तीन सौ पैंसठ करोड़ से अधिक बिजनेस किया है। यह इस साल की भारत के बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी फिल्म भी है। तो क्या इस फ़िल्म का रिकॉर्ड कोई फ़िल्म तोड़ेगी?
स्त्रोत
यह जानकारी मनोरंजन से जुड़ी साइट्स बॉक्स ऑफिस इंडिया और कोइमोई से ली गई है। समय समय पर इसमें बदलाव संभव है।
तो दोस्तों जैसा कि आपने देखा इस साल की अब तक कि भारत में सबसे अधिक बिजनेस करनेवाली फ़िल्म एक हॉलीवुड फिल्म है। तो क्या इस फ़िल्म का रिकॉर्ड कोई फ़िल्म इस साल तोड़ पाएगी? हमे बताएं कि इस लिस्ट की आप की फेवरेट फ़िल्म कौनसी है?