
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान को आज भला कौन नहीं जानता। वर्तमान समय में उनकी लोकप्रियता सर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैला हुआ है। वह खुद जितने फेमस है उतना ही फेमस उनका घर 'मन्नत' भी है। हर रोज ही उनके घर के सामने लोगों की भीड़ जमा होती है। शाहरुख का 6 मंजिला सी-फेसिंग बंगला मन्नत बांद्रा वेस्ट के बैंडस्टैंड में स्थित है। जो भी इस आलीशान बंगले के सामने से गुजरता है एक फोटो जरूर लेता है।
Third party image reference
Third party image reference
Third party image reference
कभी-कभी तो किंग खान खुद अपने बालकनी में आकर फैंस से मिलकर भी जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको मन्नत की कुछ इनसाइड तस्वीरें दिखाते है। अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में शाहरुख खान मन्नत के आसपास ही रहा करते थे और किसी भी बड़े घर को देख कर उसे खरीदने का सपना देखा करते थे।
Third party image reference
Third party image reference
मन्नत एक थर्ड हेरीटेज स्ट्रक्चर वाला ऐसा घर है जिसे 1920 के दशक में बनाया गया था। पहले इसे विला वियना के नाम से जाना जाता था। बाद में सन 2001 को किंग खान ने इसे 13.32 करोड़ रुपए से खरीदा और इसका नाम बदलकर मन्नत रखा।
Third party image reference
Third party image reference
इस बंगले की पूरी इंटीरियर डिजाइन उनकी पत्नी गौरी खान ने किया है। वर्तमान समय में इसकी कीमत 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताई जाती है। इसके अंदर 5 बेडरूम, एक पुस्तकालय, जिम समेत बाकी सब कुछ है जो एक सेलेब परिवार को शानदार लाइफस्टाइल जीने के लिए चाहिए होता है।
Third party image reference
Third party image reference
मन्नत के सामने एक सुंदर गार्डन है जो कि घर के लुक को और भी अधिक खूबसूरत बनाता है। कुछ सालों पहले तक यह आलीशान बंगला शूटिंग लोकेशन भी हुआ करती थी। सनी देओल की नरसिम्हा और गोविंदा की शोला और शबनम समेत कई मूवीज की शूटिंग यहां पर हो चुकी है।
Third party image reference
Third party image reference
Third party image reference
तो आप लोगों को भी शाहरुख खान की मन्नत कैसी लगी, आप नीचे कमेंट पर बताएं। कृपया इस पोस्ट को लाइक और शेयर करें, और ऐसे ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी मजेदार खबरों के लिए मुझे फॉलो जरूर करें।