हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक एक्टर हैं, जो अपने अभिनय से आज करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन बने हुए हैं। और कई ऐसे भी एक्टर हैं जिनके सिर्फ नाम से ही इनकी फिल्मे हिट हो जाती हैं। लेकिन आज हम बॉलीवुड के कुछ ऐसे एक्टरों के बारे में बात करने वाले जिनकी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट को देखकर लगता है कि इन एक्टरों के नाम से ही इनकी फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं। तो आइए आज हम उन एक्टरों में बारें में आपको विस्तार से बताते हैं।
Third party image reference
1:- सैफ अली खान
सैफ अली खान बॉलीवुड के काफी बेहतरीन एक्टर माने जाते हैं। अपने करियर में यह कई बेतरीन फिल्में दिए हैं। और इन फिल्मों की वजह यह बॉलीवुड में टिके हुए हैं। लेकिन अब जैसे इनके सिर्फ नाम से ही इनकी फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं। 2013 के बाद से यह करीब 9 फिल्मो में काम किए और इन 9 फिल्मों में से कुछ फिल्में फ्लॉप तो कुछ सुपरफ्लॉप रहीं। जबकि इन फिल्मों की कहानी काफी बेहतर थी।
Third party image reference
2:- सनी देओल
बॉलीवुड में सनी देओल एक ऐसे एक्टर थे जिनके सिर्फ नाम ही इनकी फिल्में हिट हो जाती थीं। इन्होंने 'घातक' और गदर जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। लेकिन अब जैसे लगता है सिर्फ सनी देओल के नाम से ही फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं। 2011 के बाद यह करीब 10 फिल्मो में अभिनय किए जिनमें 2 से 3 फिल्मो की कहानी अच्छी थी। लेकिन फिर यह सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। और करीब 8 साल से सनी देओल फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं।
Third party image reference
3:- गोविंदा
सिर्फ अपनी कॉमेडी से ही दर्शको को अपनी तरफ खींचने वाले गोविंदा में भी लगता है अब पहले वाली बात नहीं रही। गोविंदा की 2019 में आई 'रंगीला राजा' 2018 में आई 'फ्राई डे' 2017 की 'आ गया हीरो' और 2010 की रावण जैसी कुल पिछले 11 सालों में करीबन 13 फिल्में रिलीज हुई हैं। लेकिन इन पिछले 11 सालों से इनकी एक भी फिल्म एवरेज भी नहीं हुई है। सब फिल्में फ्लॉप हुई हैं।
Third party image reference
4:- इमरान हाशमी
बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक हीरो इमरान हाशमी माने जाते हैं। इनका भी एक समय था जब इनकी फिल्मों को लोग इंतजार करते थे। लेकिन अब इनकी फिल्में कब रिलीज हुई और कब फ्लॉप हो गईं पता ही नहीं चलता। लेकिन अब लगता सिर्फ इनके नाम से इनकी फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं। दरअसल 2013 से यह करीब 9 फिल्मों में अभिनय किए लेकिन एक भी फिल्म दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई और फ्लॉप हो गई।