Friday 30 August 2019

10 फिल्मों के रीमेक भी रहे सुपरहिट, किस फ़िल्म को कहेंगे परफेक्ट रीमेक?

दोस्तों आजकल किसी भी भाषा की फ़िल्म अगर बॉक्स ऑफिस पर सफल होती है, तो उस फिल्म के रीमेक बनाए जाते है। और ओरिजिनल की तरह रीमेक भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब होते है। यह आजकल का सबसे बेस्ट फॉर्म्युला है। तो चलिए देखते है इस लिस्ट की कौनसी फ़िल्म आप को परफेक्ट रीमेक लगती है?
1. वांटेड

Third party image reference
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फ़िल्म वांटेड में काफी सारा एक्शन है जो फैन्स ने काफी पसंद भी किया है। यह फ़िल्म महेश बाबू के लीड रोल में बनी साउथ की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म पोकिरी का रीमेक है। हिंदी के अलावा भी यह फ़िल्म अन्य भाषाओं में बनी है। तो आप को इन मे से कौनसी फ़िल्म ज्यादा अच्छी लगी?
2. दृश्यम

Third party image reference
अजय देवगन और तब्बू की फ़िल्म दृश्यम अपने बेहतरीन सस्पेंस के लिए यादगार है। यह फ़िल्म मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फ़िल्म दृश्यम का रीमेक है। इस फ़िल्म के अन्य रीमेक भी काफी कामयाब रहे है। तो क्या आपने ओरिजिनल फ़िल्म देखी है?
3. हेरा फेरी

Third party image reference
बात जब क्लास कॉमेडी बॉलीवुड फिल्म की आती है तो हेरा फेरी यकीनन एक लाजवाब फ़िल्म है। यह फ़िल्म रामोजी राव स्पीकिंग इस मलयालम फ़िल्म का रीमेक है। और हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी यह फ़िल्म काफी सफल रही है। तो आपने हिंदी के अलावा किस भाषा की फ़िल्म देखी है?
4. मुन्नाभाई एमबीबीएस

Third party image reference
संजय दत्त और अरशद वारसी की क्लासिक कॉमेडी फिल्म एक ओरिजिनल फिल्म है जिसके रीमेक साउथ में भी हिट रहे है। तो क्या आपने इस फ़िल्म का कोई रीमेक देखा है?
5. अ वेडनसड़े

Third party image reference
हिंदी में टैलेंट की कोई कमी नही है। बॉलीवुड न सिर्फ ओरिजिनल फिल्में बनाता है, बल्कि बॉलीवुड की फिल्मों के हॉलीवुड ने भी रीमेक बनाए है। सर बेन किंग्सले की हॉलीवुड फ़िल्म कॉमन मैन हिंदी फिल्म अ वेडनेसडे का रीमेक है, यह किसी भी बॉलीवुड फैन के लिए गर्व की बात है। आप की क्या राय है?
6. राउडी राठौर

Third party image reference
अक्षय कुमार ने इस फ़िल्म में डबल रोल में डबल धमाल कोई है। अक्षय की यह सफल फ़िल्म तेलुगु सुपरहिट फिल्म विक्रमारकुडू का रीमेक है। इस फ़िल्म के साउथ की अन्य भाषाओं में भी रीमेक बने और सफल रहे है। तो क्या आपने ओरिजिनल तेलुगु फ़िल्म देखी है?
7. गजनी

Third party image reference
आमिर खान की फ़िल्म गजनी ने बॉलीवुड में सौ करोड़ क्लब की शुरुवात की है। यह फ़िल्म तमिल फिल्म गजनी का रीमेक है। दोनोंही फिल्में खास शानदार है। और इनकी सफलता की वजह असिन जैसी खूबसूरत अभिनेत्री भी है। जो दोनों फिल्मों में फीमेल लीड में नजर आई है।
8. तेवर

Copyright Holder: Bollywood Masterji
अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की इस फ़िल्म को हिंदी में भलेही सामान्य कामयाबी मिली है। लेकिन इस रीमेक की ओरिजिनल महेश बाबू की तेलुगु फ़िल्म का कोई जवाब नही है। यह इस लिस्ट की सबसे ज्यादा बार रीमेक बनी फिल्म है। तो क्या आपने महेश बाबू की फ़िल्म देखी है?
9. सिंघम

Third party image reference
जहां अक्षय कुमार राउडी राठौर में विक्रम राठौर के नाम से एक्शन करते नजर आए है। वही अजय देवगन इस रीमेक फ़िल्म में बाजीराव सिंघम के डैशिंग अवतार में नजर आए है। इस फ़िल्म के भी हिंदी के अलावा अन्य रीमेक कामयाब रहे है।
10. बिल्लू

Third party image reference
इरफान खान, शाहरुख खान और लारा दत्ता की इस फ़िल्म को भलेही हिंदी रीमेक में कम सफलता मिली है। लेकिन यह फ़िल्म जिस फ़िल्म का रीमेक है, वो मलयालम फ़िल्म काफी ज्यादा सफल रही है। साथ ही अन्य भाषाओं के भी इस फ़िल्म के रीमेक सफल रहे है।
स्त्रोत
यह जानकारी बॉलीवुड से जुड़ी साइट बुक माय शो की जानकारी पर आधारित है।
मनोरंजन से जुड़ी सही और सटीक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें। अच्छी जानकारी को लाइक और शेयर करते रहें। तो दोस्तों आपने कौनसी ओरिजिनल और रीमेक फिल्में देखी है? और किस फ़िल्म को आप ओरिजिनल से बेहतर रीमेक मानते है? जरूर कमेंट करें अपने जवाब।