Monday 12 August 2019

बहुत ही कम उम्र में दुनिया छोड़ गए ये 10 भारतीय सुपरस्टार, नंबर 1 की उम्र थी सिर्फ 14 साल

10. रासिका जोशी:

Third party image reference
एक मराठी कलाकार रासिका जोशी 2011 में महज 39 साल में जुद से नाता तोड़ गयी. इन्होंने प्रियदर्शन फिल्म के साथ भी काम किया. इन्होंने फिल्म बिल्लू, भूलभुलैया, गायब और वास्तुशास्त्र में बेहतर भूमिकाओ से एक अलग छाप छोड़ी.
9. मधुबाला:

Third party image reference
अभिनेत्री मधुबाला ने भी अपनी जिंदगी के महज 36 साल में ही बॉलीवुड में एक पहचान छोड़ गयी थी. इन्होंने 1942 में बॉलीवुड में एक बाल कलाकार के रूप में एंट्री की थी. इसके बाद इन्होंने नीलकमल, मुगले आजम जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया. 1969 में हार्ट की बीमारी में इनकी मौत हो गयी थी.
8. कुलजीत रंधावा

Third party image reference
वह ज्यादातर प्रोड्यूसर एकता कपूर के सीरियल्स में ही नजर आईं। लेकिन कुलजीत अपने ही फ्लैट में फंदे से लटकी हुईं पाई गईं तब उनकी उम्र सिर्फ 36 साल की थी.
7. सौंदर्या:

Third party image reference
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस ने 1999 में हिंदी फिल्म सूर्यवंशम में काम किया. इस फिल्म में यह अमिताभ बच्चन के अपोजिट भूमिका में थीं. यह 2004 में बैंगलोंर में एक पॉलिटिकल पार्टी की कंपेनिंग के दौरान 31 साल की उम्र में मारी गयी थीं.
6. स्मिता पाटिल:

Third party image reference
फिल्म जगत में स्मिता पाटिल का नाम कभी नहीं धूमिल हो सकता है. इन्होंने निशांत, भूमिका और मंथन जैसी फिल्मों से अपनी एक छाप छोड़ी. 31 वर्ष की उम्र में जीवन से इनका नाता टूट गया था.
5. नफीसा जोसेफ

Third party image reference
पूर्व मिस इंडिया और वीजे नफीसा जोसेफ ने 1997 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था. 12 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू करने वालीं नफीसा 28 मार्च 1978 को जन्मी थीं. वह महज 26 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गयी थी.
4. जिया खान

Third party image reference
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म गजनी में नजर आई एक्ट्रेस जिया खान की मौत की खबर तो हर किसी को है। करीब 25 साल की उम्र में ही इन्होंने आत्म हत्या कर ली थी.
3. प्रत्यूषा बनर्जी

Third party image reference
आनंदी का लीड किरदार करने वालीं एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने भी आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान उनकी उम्र सिर्फ 24 साल थी
2. दिव्या भारती:

Third party image reference
दिव्या भारती की महज 19 साल की उम्र में ही मृत्यु हो गयी थी. इनकी मौत आज भी एक रहस्य है, लेकिन जिंदगी के इतने कम पलों में ही इन्होंने शोला और शबनम जैसी हिट फिल्म दी. इसके अलावा इनकी फिल्म दीवना और बलवान भी काफी अच्छी फिल्मे रहीं.
1. तरुणी सचदेव:

Third party image reference
रसना के विज्ञापन से लोगों के दिलों में राज करने वाली तरुणी सचदेव की मुस्कान कोई भी नहीं भुला सकता है. इस नन्हीं कलाकार ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म पा में भी काम किया, लेकिन 14 साल की उम्र में 2012 को नेपाल में हुये प्लेन क्रैश में इसकी मृत्यु हो गयी.