Thursday 11 July 2019

धोनी को रोता हुआ पैविलियन लौटता देख टूटा बॉलीवुड का दिल, टीम को लेकर बोली ये बात !



Third party image reference
दोस्तों खिताब की प्रबल दावेदार मानी जाने वाली भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल में हार के साथ खत्म हो गया। कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को दो दिन तक चले इस रोमांचक सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार कर बाहर हो गई।

Third party image reference
लेकिन दोस्तों इस मैच मे धोनी का विकट गिरते ही सबने भारत के जीतने की उम्मीद छोड़ दी। खुद धोनी फील्ड से विदा लेते हुए इस तरह टूटे हुए जाते दिखाई दिए और उन्हें रोता देख फैन्स का दिल भी टूटा।

Third party image reference
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बात दे की धोनी को रन आउट होता देख सबने वो पल याद किया जब धोनी अपने पहले मैच में रन आउट हुए थे। इसे धोनी का आखिरी मैच और आखिरी रन आउट माना जा रहा है।

Third party image reference
लेकिन दोस्तों बॉलीवुड ने बिना समय गवाए भारतीय टीम को हौसला देने का फैसला लिया और ट्वीट करना शुरू कर दिया .

Third party image reference
सुनील शेट्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा -

कल हमने शानदार प्रदर्शन किया था, आज उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। हर दिन एक जैसा नहीं होता है। किसी दिन आप हारते हैं और किसी दिन आप जीतते हैं। टीम इंडिया बहुत ही अच्छा खेली। हमेशा इनका फैन रहूंगा।

आयुष्मान खुराना ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते हुए लिखा -

टीम इंडिया हम सबको आप पर गर्व है। आज बस ऑफिस में एक खराब दिन था समझ लीजिए। हमेशा अपना सर उंचा रखना। दोस्तों उन्होंने कहा बहुत ही अच्छा खेले। बहुत ही अच्छा लड़े।

रणदीप हुडा ने ट्वीट करते हुए लिखा -

Third party image reference
आज हमारी किस्मत अच्छी नहीं थी टीम इंडिया। आपने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। लेकिन धोनी का विकेट गिरना और उन्हें पैवेलियन में वापस लौटता देख मेरा दिल टूट गया। लेकिन फिर भी मुझे आप पर गर्व है।

रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा-

Third party image reference

एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा आप लोग अद्भुत हैं। उन्होंने आगे लिखा दुख है कि आज हम हार गए लेकिन मैं अपनी भारतीय टीम पर बहुत गर्व करता हूं। इसके बाद न्यूज़ीलैंड की टीम को इस जीत के लिए बधाई।
पूजा हेगड़े ने ट्वीट करते हुए लिखा-

Third party image reference
आज का मैच हारते हुए देखना दिल टूटने जैसा था। लेकिन धोनी आप शानदार हैं। आपने आज साबित किया कि आप क्यों मेरे फेवरिट हैं। दोस्तों उन्होंने आगे कहा आप हर मैच में अपनी पूरी जान लगा देते हैं और आप हमारे लिए आखिरी बॉल तक लड़े। आपको ढेर सारा प्यार और सम्मान।