Tuesday 23 July 2019

बतौर ओपनर रोहित जड़ चुके है 25 शतक, रोहित और सचिन में किसने पूरे किए है सबसे तेज 25 शतक

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 2007 में अपना डेब्यू किया था। शुरुआती कुछ सालों में उनका क्रिकेट कैरियर ऊपर नीचे रहा। धोनी की कप्तानी में खेलने वाले रोहित शर्मा को कप्तान ने काफी मौके दिए। इनमें से एक सबसे बड़ा मौका ये था कि उन्हें बतौर ओपनर 2011 में टीम में जगह मिली इसके बाद से रोहित शर्मा के खेल में अलग ही तरह का निखार देखने को मिला और समय के साथ उनके खेल में काफी सुधार देखने को मिला हैं। रोहित शर्मा 2011 से लेकर अब तक बतौर ओपनर वनडे क्रिकेट में 25 शतक जड़ चुके हैं। ऐसे में आइये जानते है कि क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर को वनडे में 25 शतक पूरे करने में कितने मैच लगे। साथ ही जानेंगे कि 25 शतक पूरे करने के दौरान किसके आंकड़े सबसे शानदार हैं।

Copyright Holder: Cricket Stats

बतौर ओपनर रोहित के आंकड़ो का लेखा-जोखा

रोहित शर्मा ने साल 2011 से अब तक कुल 131 मैच बतौर ओपनर खेले है, जिसकी 130 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 58.18 की औसत और 92.12 की रन गति से 6691 रन बनाएं। जिसमें 30 अर्धशतक, 25 शतक और 3 दोहरा शतक शामिल हैं। रोहित शर्मा ने इस दौरान कुल 15 बार नाबाद रहे हैं।

Copyright Holder: Cricket Stats

सचिन को 25 शतक जड़ने में लगे है इतने मैच

सदी के महान खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर ने 1994 से बतौर ओपनर वनडे में खेलने की शुरुआत की थी, 1994 से लेकर 2000 तक सचिन तेंडुलकर को 25 वनडे शतक बतौर ओपनर पूरे करने में 171 मैच लगे जिसकी 168 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 46.44 की एवरेज से 7738 रन बनाएं इस दौरान सचिन तेंडुलकर का स्ट्राइक रेट 89.86 का है। सचिन ने 25 शतक लगाने के दौरान 32 अर्धशतक भी जड़े है और वह 10 बार नाबाद भी लौटे।



Copyright Holder: Cricket Stats


बतौर ओपनर सबसे तेज 25 शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा ने सचिन तेंडुलकर की तुलना में 40 मैच पहले ये कारनामा कर के दिखाया है। इसके अलावा इस दौरान स्ट्राइक रेट और औसत भी रोहित शर्मा का सचिन तेंडुलकर से बेहतर हैं। आपके अनुसार रोहित शर्मा और सचिन तेंडुलकर में 25 शतक जड़ने के दौरान किसके आंकड़े सबसे शानदार हैं।